ब्यूटी पार्लर बंद करने हेतु महिला को धमकी देने वाले तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज।

संवाददाता, भिवंडी ।भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत अजंता कंपाउंड में पुष्पा प्लाजा बिल्डिंग स्थित ब्यूटीशियन महिला के पार्लर का बोर्ड तोड़ने की घटना के बाद पूछताछ करने पर तीन युवकों द्वारा महिला को दुकान बंद करके और वहां से चली जाने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। ब्यूटीशियन महिला द्वारा शिकायत के बाद भोईवाड़ा पुलिस ने अब्दुल आहत मोमिन  21, सादिक अंसारी 20 व अज़हर अब्दुल शकूर अंसारी 26 के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अजंता कंपाउंड स्थित पुष्पा प्लाजा में ब्यूटीशियन पूजा कौशल सिंह 25 की ब्यूटी पार्लर की दुकान संचालित है। सूत्रों के अनुसार जिसके सामने आम का पेड़ है। जिसमें तीन युवक पेड़ पर आम की कैरी तोड़ने के लिए पत्थर मार रहे थे। जिससे पत्थर ब्यूटी पार्लर के बोर्ड पर जाकर लगा और बोर्ड टूट गया। इस बात की पूछताछ करने ब्यूटीशियन महिला युवकों के पास जब गई तो युवकों ने जवाब दिया कि तुमको हम लोगों से तकलीफ है तो दुकान बंद करके यहां से चली जाओ यह मोहल्ला हमारा है। तीनों युवकों द्वारा इस प्रकार की धमकी देने के बाद पीड़िता  की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस एस कदम कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट