कांग्रेसी उम्मीदवार पूर्व सांसद सुरेश टावरे ने अपना नामांकन भरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 09, 2019
- 528 views
कुल 22 उम्मीदवारों ने दाखिल किया 29 नामांकन पत्र
भिवंडी ।। भिवंडी 23 लोकसभा क्षेत्र के लिए पूर्व ४ महीने से कांग्रेस द्वारा भिवंडी लोकसभा की उम्मीदवारी हेतु लगभग ९ इच्छुकों द्वारा पार्टी आलाकमान से मांग किया जा रहा था।जिसमें शिवसेना के एक नाम सुरेश बाल्या मामा का समावेश था जो कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारी मिलने के लिए प्रयास किया जा रहा था इसीलिए पूर्व सांसद सुरेश टावरे की उम्मीदवारी हेतु अधिकृत ‘पंजा’ के रूप में ‘ए’ व ‘बी’ फॉर्म नहीं दिया गया था। अंतत अंतिम दिन इन्हें ए’ व ‘बी’ फॉर्म पार्टी आलाकमान द्वारा उपलब्ध कराने के बाद इन्होंने कांग्रेस पार्टी के घोषित उम्मीदवार के रूप में मंगलवार 9 अप्रैल 019 को अपना नामांकन भरा। मंगलवार को हजारो समर्थकों सहित गोपालनगर स्थित से प्रांत कार्यलय तक शक्तिप्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी एम संदीप सचिव एआईसीसी, शहर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ,पूर्व मंत्री नसीम खान ,गणेश नाईक ,महापौर जावेद दलवी ,प्रदेश महासचिव तारिक फारुकी, राजाराम देशमुख, पूर्व मंत्री वकार मोमिन, पप्पू राका, आदि पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ताओंं के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन भरा। इसी प्रकार भाजपा के कपिल मोरेश्वर पाटिल, कपिल जयहिंद पाटिल निर्दलीय, डॉ नूरुद्दीन निजाम अंसारी समाजवादी पार्टी, डॉ नूरुद्दीन निजाम अंसारी निर्दलीय, सुहास धनंजय बोंडे निर्दलीय, कपिल पशवंत ढमणे निर्दलीय, संजय गणपत वाघ भारतीय हायबल पार्टी, पाटिल विश्वनाथ रामचंद्र निर्दलीय, टावरे सुरेश काशीनाथ कांग्रेस, टावरे सुरेश काशीनाथ कांग्रेस , नवीद हसन मोमिन निर्दलीय, सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे निर्दलीय, अंसारी मुमताज अब्दुल सत्तार बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी, मंसूर उमर अंतुले बहुजन महा पार्टी, राजू राम भाऊ सोनावने बहुजन मुक्ति पार्टी,सहित कुल 22 उम्मीदवारों ने दाखिल किया 29 नामांकन पत्र ।
रिपोर्टर