
सगी भाभी से बलात्कार देवर पहुंचा जेल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 09, 2019
- 752 views
भिवंडी ।। बीमार भाभी को उपचार हेतु अस्पताल लेकर जाता आता था जिसका देवर ने असहायता का लाभ उठाकर भाभी के साथ अलग अलग लॉजपर लेजाकर यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला घटना तालुका के ईताडे स्थित घटित हुआ है।उक्त अत्याचार प्रकरण में जीरो नंबर पर पडघा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर इसे कोनगांव पुलिस को सोमवार को सौंप दिया था।मामला कोनगांव पुलिस स्टेशन के हवाले होते ही पुलिस ने बलात्कारी को मंगलवार सायंकाल गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना के बाद भाभी जैसे पवित्र रिश्ते को तार तार करने की चारों ओर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमनाथ हेंदर तिसकर ( २५ ) नामक देवर ने अपनी २७ वर्षीय चचेरी भाभी को बीमारी के कारण उसे अगस्त २०१८ से २१ मार्च २०१९ तक कलवा स्थित अस्पताल में लेजाकर - जाया आया करता था उसी दरम्यान उसने मोबाईल में दोनों का एकत्रित फोटो निकालकर इसे उसके घर व रिश्तेदारों को दिखाऊंगा ऐसी धमकी देते हुए पीडित महिला को भिवंडी के पिंपलघर स्थित कॉसमो व पडघा तथा वासिंद स्थित लॉजपर समय समय पर लेजाकर उसके साथ जबरदस्ती यौन शोषण किया। बार बार होने वाले अत्याचार से तंग आकर पीडिता ने होने वाले अन्याय के विरुद्ध पति व परिजनों से उक्त प्रकरण की जानकारी प्रथम पडघा पुलिस स्टेशन व उसके बाद कोनगांव पुलिस स्टेशन में की।जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के आदेशाानुसार बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले के जांच अधिकारी पुउनि. सचिन शिंदे ने सायंकाल ईताडे स्थित जाल बिछाकर सोमनाथ तिसकर को हिरासत में लेकल गिरफ्तार कर लिया है जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रिपोर्टर