
राधाकृष्ण भागवत समिति की ओर से पालघर में माता की चौकी संपन्न
- Hindi Samaachar
- Apr 11, 2019
- 525 views
पालघर ।। चैत्रनवरात्रि के शुभ अवसर पर राजराजेश्वरी दिगम्बर स्वामी डाँ. श्री परमहंस श्री गिरी जी महराज हरिद्वार के सानिध्य में मंगलवार की शाम पालघर राधाकृष्ण भागवत प्रचार समिति की ओर से माता का जागरण एवं माता की चौकी का आयोजन झुलेलाल मंदिर के सामने आनंद आश्रम माहिम रोड पालघर पर की गयी।जिसमें बड़ी संख्या में माता के भक्त बृंदों ने आस्था से हाजीरी लगाई.।
सप्तशती जागरण भजन मंडल बोईसर बंजारपाड़ा के ओर से भजन संध्या में माता की चौकी में पहले यजमानों को आचार्य पं. ओकांरनाथ उपाध्याय ने माता का विधिविधान से श्रृंगार के पश्चात देवीय मंत्रों से पूजन कराया। माता की आरती कराई। तत्पश्चात भजन गायक साहब राय ने सुरों की तान से माता के बिभिन्न रूपों का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया।
माता की जागरण चौकी में स्वयं गुरुजी परमहंस श्री ने आदिशक्ति माता के भक्तवत्सल प्रेम की भजन के माध्यम से सुमधुर वाणी में परिचय कराते हुए भक्तों पर श्रद्धा पूर्वक माता का दुलार बरसाने की बात की।
माता की चौकी एवं जागरण के चली रात की लम्बी श्रृंखला में पालघर की नवनिर्वाचित महिला नगराध्यक्ष डाँ. उज्जवला काले, भाजपा के वरिष्ठ नेत्रों एवं नगरसेवक लक्ष्मी प्रसाद देवी हजारी, अन्य नगर सेवक,बजरंग दल के मुकेश दुबे समेत तमाम सामाजिक कार्यकर्ता, राधाकृष्ण भागवत प्रचार समिति के पदाधिकारीगण सदस्य एवं माता रानी के भक्त एवं काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
रिपोर्टर