मजदूर के घर दिन में चोरी । पुलिस दोपहर में ही सोती रही ?

संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी शहर मजदूर बहुल क्षेत्र है । शहर के न्यू कणेरी ,तेलीपाडा स्थित  कल्याडपू नामक मजदूर परिवार के घर से अज्ञात चोरों ने  घर में रखे लोहे के कपाट से ३ लाख १३ हजार रुपये कीमत के साढे दस तोले‌ सोने का आभूषण व ४ हजार रुपये का मोबाईल चोरी कर फरार हो गया । इस प्रकार ३ लाख १७ हजार रुपये के माल की अज्ञात चोर  चोरी  की घटना बीते कल दोपहर के समय घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजाता गोपी गांगूला ( ३५,निवासी .तेलीपाडा ) नामक  महिला एक औषध फार्मे में गोली ,औषध बाटल  पॅकिंग का काम करती थी। तथा पति पॉवरलूम कारखाने में काम करता है। पति के काम पर जाने के बाद महिला ने दोपहर १ बजे‌ घर के दरवाजे पर ताला लगाकर बंद कर दी व बच्चे को स्कूल में छोडकर वह धामणकर नाका स्थित औषध गोली पॅकिंग काम करने हेतु चली गई।इसकी जानकारी होने के कारण चोरों  ने घर के दरवाजे का ताला किसी प्रकार  काटकर भीतर प्रवेश किया और घर में रखे कपाट का लॉक तोडकर उसके ड्रॉव्हर में कान का झाला,नाक  की नथ ,छोटी बच्ची की तीन अंगूठी ,दो मंगलसूत्र ,झुमका ,बदाम डिजाइन की अंगूठी इस प्रकार साढे दस तोले का ३ लाख १३ हजार रुपये कीमत का  सोने का आभूषण व ४ हजार रुपये का मोबाईल इस प्रकार कुल ३ लाख १७ हजार रुपये का माल  अज्ञात चोर  चोरी कर फरार हो गए हैं।उक्त चोरी  प्रकरण शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है और पुुलिस ने श्वान पथक व विशेष पथक की सहायता से चोरों की तलाश शुरु कर दी है।इस मामले की विस्तृत जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक जे.ए.शेख कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट