समय रहते पहुंची पुलिस तो...नवजात लावारिस मार रहा किलकारियां

भदोही । कलयुग में भले ही पापियों की ममता-मानवता मर गई हो लेकिन ऐसे मानवतावादियों की भी कमी नहीं है, जो सदैव हनुमानी नुमाइंदा बनकर खाकी वर्दी में भी कुछ दैविक सेवा कार्य कर देते हैं। एक ऐसे ही ममता विहिन मामले में ऊंज थानाध्यक्ष की सक्रियता से 1 दिवसीय नवजात शिशु को जीवनदान मिला है। 

           गौरतलब है कि तहसील ज्ञानपुर अंतगर्त अकोढ़ा गांव निवासी विनय त्रिपाठी 'सेनानी' गुरुवार की शाम करीबन 6 बजे बिंदनगर की तरफ विशेष कार्य से जा रहे थे और अचानक देवीगंज टोला के पास कुछ लोगों की भीड़ दिखी, जिसे देखते ही वे सन्न रह गये। एक मड़हे के बगल में एक नवजात शिशु जीवंत हालत में पड़ा था। ऐसे ऊंज थाने में अकोढ़ा हल्का इंचार्ज गोपाल सिंह सहित थाना प्रभारी को विवेक उपाध्याय को सुचीत किये।   इस संवाददाता को भी त्वरित खबर मिली तो मानवता बस ऊंज थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय को सुचित किया गया तो पता चला कि आनन-फानन में इस मामले की खबर लगते ही ऊंज थाने की बटालियन थाना प्रभारी के नेतृत्व में कहीं करीब होने के कारण सही लोकेशन तलाशते हुये पहुंच रही है और मुश्किल से 10-12 मिनट पर पहुंच भी गई। इसी के साथ डायल - 100 भी सक्रियता के साथ पहुंची। थानाध्यक्ष के सामने यक्ष प्रश्न उस नवजात शिशु की जिंदगी बचाने का था। ऊंज धानाध्यक्ष बताते हैं कि हमनें जिला अस्पताल पहुंचने का त्वरित निर्णय लिया और इसी दौरान उनके द्वारा सुचना देकर उच्च अधिकारी सीओ बीके सिंह एवं एसपी सचींद्र पटेल का भी निर्देश लिया गया। इसके बाद सीधे जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया तो पता चला कि उक्त शिशु (1दिवसीय) पूर्ण स्वस्थ है। आगामी कार्यवाही के तहत थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय के ही नेतृत्व में बच्चे (शिशु) को 'बाल कल्याण समिति' भदोही के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां समिति टीम का नेतृत्व करते हुये अध्यक्ष डा. आदेश श्रीवास्तव ने बच्चे को डाक्टरों के निरीक्षण में शासकीय एम्बुलेंस से 'राजकीय शिशु गृह' इलाहाबाद के बाद भेज दिया, जहां उक्त शिशु किलकारियां मार रहा है। अब जहां सुचनार्थी विनय त्रिपाठी 'सेनानी' इस सफल कार्य हेतु थानाध्यक्ष विवेक उपाध्याय एवं उनकी टीम धन्यवाद सलामी दी है, वहीं भदोही एसपी सचींद्र पटेल ने इस संवाददाता से बातचीत में कहा कि पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय है और ऊंज थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय बड़ी ही सुझबुझ से कार्य करते हैं। यदि समयानुसार सुचनायें क्षेत्रवासियों द्वारा मिलती रहे तो पुलिस प्रशासन को काफी बल मिलता हैं। इस मामले में ऊंज पुलिस टीम के साथ सुचनार्थी विनय त्रिपाठी 'सेनानी' की सक्रियता से भी 'जीवनदान मिशन' सफल रहा, जिसे एसपी सचींद्र पटेल ने प्रोत्साहित करते हुये आभार प्रकट किया है। खैर..यहां बता दें कि सिर्फ प्रथमदृष्टया खबरें ही महत्वपूर्ण नहीं होती बल्कि खबरतल से  मानवता पूर्ण खबरों की सफलता भी जरूरी होती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट