घूस मामले में गिरफ्तार कडोमपा अति. आयुक्त का निलंबन अधर में

कल्याण । कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त को ए सी बी नें दो अन्य कर्मचारियों के साथ रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है लेकिन मनपा से अब तक उसकी निलंबन की कार्यवाही अधर में है और निलंबित नही किया गया है। पुलिस कस्टडी में घरत से पूंछताछ जारी है लेकिन अब तक कोई विशेष जानकारी सार्वजनिक नही की गई है।

एक वायरल पत्र जो आर टी आई द्वारा प्राप्त हुआ था कि डोम्बिवली के राज्य मंत्री रविन्द्र चौहान द्वारा घरत के समर्थन में मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र से यह साफ हो रहा है कि मंत्री का पूर्ण समर्थन घरत को मिल रहा था जिसके कारण वह अनाधिकृत बांधकाम की शिकायतों को दरकिनार किया करता था। लेकिन सामान्य प्रशासन द्वारा अब तक निलंबित ना किये जाने से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर किसका इतना समर्थन घरत को प्राप्त है जो रंगे हाथ पकड़े जाने पर भी कार्यवाही नही करने दे रहा।

फिलहाल ऐसे सभी कारनामों से यह स्पष्ट हो रहा है कि भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है लाख प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से यह घोषणा की जाय कि " न खाऊंगा न खाने दूँगा" लेकिन घूसखोरों को इस प्रकार मिल रहे अभयदान से यह घोषणा बेमानी साबित हो रही है। लोगों द्वारा यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा भ्रस्ट अधिकारी लाख रंगे हाथ पकड़ा गया हो फिर भी एक न एक दिन यह मनपा में फिर से अन्य घूसखोरों की तरह अपनी सत्ता चलाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट