जेल में बंद नौ कैदियों की तबीयत हुई खराब, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती

आजमगढ़ ।। आजमगढ़ जिला जेल में बंद नौ कैदियों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है। इसके बाद सभी कैदियों को जिला अस्पताल के अतिरिक्त वार्ड में भर्ती कराया गया। इसके बाद जेल के हालातों को जानने के लिए देर शाम डीएम और एसपी जेल पहुंचे।

आजमगढ़ प्रशासन की सख्ती से नाराज जेल के कई बंदी दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। खाना न खाने से इनकी तबियत खराब होने पर इन्हें जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी को उल्टी, पेट में दर्द और कमजोरी महसूस हो रही। बुधवार को नौ बंदियों की हालत गंभीर होने पर जेल के डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। भोजन न करने से बीमार होने वाले बंदियों में फैजान (21) पुत्र गुलाम, राहुल (22) पुत्र पन्नालाल, सदरे आलम (22) पुत्र मो. इश्तेखार, मो. नियाज (27) पुत्र मो. रेयाज, मनोज (27) पुत्र लखई, अजय (24) पुत्र पलकधारी, जगीरा (19) पुत्र बच्चन और सद्दाम (19) पुत्र साजिद का नाम शामिल है। सभी कैदियों को भारी सुरक्षा के बीच बुधवार की सुबह जिला अस्पताल के अतिरिक्त वार्ड में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. आर आर श्रीवास्तव द्वारा इन बंदियों का इलाज किया जा रहा। डॉ. आर आर श्रीवास्तव के मुताबिक जो बंदी भर्ती हुए हैं। उन्हें उल्टी, पेट में दर्द और कमजोरी की शिकायत है। बता दें कि 16 मार्च को एडीएम प्रशासन और एसपी सिटी जेल में पहुंचकर छापेमारी की। सघन तलाशी अभियान के दौरान 35 मोबाइलें बरामद हुई। इस मामले में शासन की तरफ से कई जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया। साथ ही उनके स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दिया गया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट