
वाराणसी में शिवपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता
- Hindi Samaachar
- Apr 19, 2019
- 215 views
वाराणसी ।। वाराणसी में शिवपुर और क्राइम ब्रांच के तत्वाधान में बड़ी सफलता हासिल हुई पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशानुसार चेकिंग अभियान के द्वारा मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तरना बाईपास के पास ₹50000 का इनामी राहुल सिंह राजपूत और उसका साथी पवन सिंह ₹25000 का इनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके क्राइम ब्रांच प्रभारी और शिवपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा घेराबंदी करते हुए दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया विगत दिनों हुई यूपी कॉलेज के छात्र नेता विवेक सिंह हत्याकांड में दोनों अभियुक्त थे और फरार चल रहे थे राहुल सिंह राजपूत के ऊपर जौनपुर जनपद और कई जिलों में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं और आईजी रेंज द्वारा ₹50000 का इनाम घोषित है और उसका साथी पवन सिंह ₹25000 का इनामी बदमाश है और विभिन्न थानों में उसके ऊपर भी कई मुकदमे दर्ज है दोनों ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के कारण ही विवेक सिंह हत्याकांड को अंजाम दिया गया था और आपसी रंजीस पहले से ही थी गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह पुणे देव सिंह कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे
रिपोर्टर