
शांतिभंग किये तो सलाखों में जाओगे...
- Hindi Samaachar
- Jun 19, 2018
- 147 views
12 हुये गिरफ्तार,पाक्सो एक्ट वारंटी अभियुक्त भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
भदोही । पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर सक्रियता बनी हुई है, जिसके कारण शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने का प्रयास जारी है। ऐसे में खबर मिली है कि करीबन 13 लोगों की भदोही में गिरफ्तारी हुई है।
गौरतलब है कि शांतिपूर्ण माहौल हेतु विभिन्न थानों द्वारा संयुक्त कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी कार्यवाही के तहत भदोही के गोपीगंज थाना अंतर्गत कस्बा से जहां 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है, वहीं कोईरौना थाना पुलिस ने कटरा से 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। भदोही थाना की सक्रियता से ग्राम अमिलौरी से 4 एवम् ग्राम रोघोपुर से 1 व्यक्ति सहित सुरियावां थाना पुलिस द्वारा गांव ख्योखर से 2 व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है। इसी क्रम में दुर्गागंज थान पुलिस द्वारा भी आंनदडीह गांव से 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस प्रशासन की मानें तो उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसके कारण गिरफ्तार करके सीआरपीसी 151 के तहत विधिक कार्यवाही की गई है।
पाक्सो एक्ट वारंटी भी शिकंजे में...
भदोही एसपी सचींद्र पटेल द्वारा चलाये गये गैर जमानती वांरटियों की गिरफ्तारी में भी अधीनस्थ थानों को काफी सफलता मिल रही है। इसी क्रम में सोमवार की रात ज्ञानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत उप निरीक्षक इनामुल हक की टीम द्वारा गिरधर पुर गांव से रात साढ़े 7 बजे मु.न. 116/18 धारा 363,366 भादवि व 4/5 पास्को एक्ट वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है, जोकि कृष्णा उर्फ कृष्ण सरोज पुत्र राम रसायन सरोज है।
बोलें भदोही एसपी...
भदोही एसपी सचींद्र पटेल ने इस संवादाता से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन पर विभिन्न स्तरीय कार्य प्रेशर होते हुए भी हमारे अधीनस्थ करीबन थाना प्रभारी सहित पूरी टीम एलर्ट है और अपातकालिन मामलों से निपटते हुये उपरोक्त कार्यवाही शांतिपूर्ण माहौल के लिए एक दिनचर्या कार्य स्वरूप मुहिम है।
रिपोर्टर