
सुरियावां थानाध्यक्ष की दबंगई का मामला पहुचा मंत्रालय
- Hindi Samaachar
- Jun 19, 2018
- 326 views
दिनेश यादव ......
भदोही । भदोही जनपद के सुरियावां क्षेत्र के ग्राम-सनाथपट्टी खरगपुर निवासी-रामचंद्र यादव एडवोकेट व कन्हैया लाल यादव ने बताया कि माननीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से दिनांक 11-6-2018 को बात हुई उसके बाद दिनांक 12-6-2018 को गृहमंत्री के पास फैक्स कर दिया गया प्रार्थनापत्र में यह दर्शाया गया है कि बिपक्षी द्वारा पुलिस थाना सुरियावां को अपने साजिस में करके बिना किसी आदेश के हम प्रार्थी गण के निजी भूमि पर थानाध्यक्ष सुरियावां संजय राय द्वारा बाउंड्रीवाल करवा दिया गया जब हम प्रार्थी गण द्वारा पुलिस 100 पर सहायता के लिए फोन करता रहा जिस पर 7 बार पुलिस 100 घटना स्थल पर आयी कन्हैया लाल का आरोप है की सभी ने बिपक्षी सुनील कुमार,निर्मला पत्नी गमई से रुपया पैसा लेकर खिलाफ बोलती ही गयी और हमारे निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करा दिया गया रामचंद्र यादव एडवोकेट व कन्हैयालाल यादव ने कहा है कि हम प्रार्थीगण इसके पहले माननीय मुख्यमंत्री महोदय,मंडलायुक्त महोदय,पुलिस महानिरिक्षक वाराणसी,पुलिस अधीक्षक भदोही ,जिलाधिकारी भदोही से मांग की गयी है कि हम प्रार्थीगण की भूमि को खाली कराते हुए बिपक्षी सुनील,सुशील,निर्मला पत्नी गमई धर्मदेव,विश्वनाथ पुत्र समरनाथ अमरनाथ तथा थाना सुरियावां के थानाध्यक्ष सुरियावां संजय राय व पुलिस बेलाल अहमद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है
रिपोर्टर