
वाराणसी में कैंट थाना अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद
- Hindi Samaachar
- Apr 22, 2019
- 182 views
वाराणसी ।। मामला वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत खजूरी पीएमटी कॉलोनी के सरकारी आवास का है जहां प्रतिमा बनर्जी उम्र 90 वर्ष फर्स्ट फ्लोर के क्वार्टर नंबर 28 में रहते हैं विगत 17 अप्रैल को प्रतिमा बनर्जी दर्शन करने के लिए कोलकाता गई है हुई थी उनको छोड़ने के लिए उनके बेटे और बहू जो बनारस के बीएसएनल ऑफिस कैंट में नौकरी करते हैं बेटा अनिल बनर्जी पत्नी शर्मिला बनर्जी कचहरी स्थित अपने पुराने मकान में रहते हैं माता जी के जाने के बाद कोलकाता रोज की भांति वह सुबह कबूतरों को दाना पानी देने के लिए फ्लैट पर आते थे जब आज सुबह अनिल ने सरकारी आवास पर सुबह 9:00 बजे पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था कमरे के अंदर जाने के बाद पूरा सामान अस्त-व्यस्त लोहे की अलमारी तोड़ी गई थी उन्होंने तुरंत सो नंबर की सूचना दीया और चौकी चौकी इंचार्ज अर्दली बाजार मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम को सूचना दिया मौके पर डाग स्क्वायड पहुंची डाग स्क्वायड द्वारा फ्लैट से निकलते हुए पीछे की झाड़ियों में एक लोहे की सरिया को खोज निकाला भुक्तभोगी अनिल बनर्जी के अनुसार माता जी से बात करने पर लगभग तीन से चार लाख तक के सोने चांदी वर्क एस अलमारी में रखे गए थे जो कि नहीं दिख रहे हैं उनके आने के बाद ही सही अनुमान लगाया जाएगा कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया ।
रिपोर्टर