आश्वासन के बाद सरकार कर रही वादा खिलाफी

काली पट्टी बांध लेखपालो ने जताया विरोध 

बदलापुर  (जौनपुर) स्थानीय बदलापुर तहसील लेखपाल संघ ने तहसील परिसर में मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया ।साथ ही अपनी मांगों से सम्बंधितआठ बिंदुओं का मांग पत्र वेतन वृद्धि,वेतन विसंगति,पेंशन विसंगति,भत्तों में वृद्धि,राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली, लैपटॉप व स्मार्टफोन,प्रोन्नति एवं आधारभूत सुविधाएं व संसाधन में संशोधन जैसे आठ बिंदुओं का मांग पत्र मुख्यमंत्री के संबोधन में उप जिलाधिकारी रमापति राम  को सौंपा।पत्रक में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उ0प्र0लेखपाल संघ प्रतिनिधि मंडल की वार्ता में छः सूत्रीय मांग पत्र पर सहमति एवं आश्वासन दिया गया किन्तु सरकार द्वारा वादा खिलाफी की गयी।2017में नयी सरकार को पुनःसांकेतिक आंदोलन के माध्यम से मांगो को अवगत कराया गया किन्तु शासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।धरने की अध्यक्षता राम नरायन यादव एवं संचालन जनार्दन मिश्र ने किया इस मौके पर शेलेन्द्र मिश्र, सुशील श्रीवास्तव,जटाशंकर श्रीवास्तव,रमाशंकर मिश्र, राज नारायण पुष्कर,लाल चन्द गौतम सहित सब लेखपाल मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट