बारिश में खतरा बनेंगी खोखली सड़कें

वाराणसी । इस बारिश में भी बनारस शहर की करीब आधा दर्जन प्रमुख सड़कें धंसेगी। ऐसे में खोखली सड़कों पर चलना खतरनाक होगा। इसके साथ ही सड़कों पर होने वाले जलभराव से दिक्कत होगी।इसकी वजह अंडर ग्राउंड पाइप बिछाने कें बाद सड़कों का सही से मरम्मत का कार्य न कराया जाना है। अगर जिम्मेदार नहीं चेते तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। पिछले दो माह में शहर में तीन जगहों पर सड़कें धंसी हैं।

इसमें अंबेडकर पार्क से सर्किट हाउस जाने वाली सड़क, रथयात्रा-कमच्छा मार्ग और रथयात्रा चौराहा शामिल है। इन सभी सड़कों में गंगा प्रदूषण विभाग या जलकल की ओर से सीवर और पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया है।
जिसे सभी सड़कें इतनी खतरनाक स्थित में धंसी थीं कि छोटी कारें तो आसानी से उसमें चली जाती, लेकिन जिम्मेदार सड़क की मरम्मत के नाम पर गड्ढों को पाट रहे हैं। जबकि शहर की करीब आधा दर्जन ऐसी सड़के हैं, जिनकी स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी वे धंस जाएंगी।शहर की प्रमुख सड़कों में से मंडुवाडीह महमूरगंज मार्ग, महमूरगंज रथयात्रा और सिगरा चौराहा मार्ग के अलावा रथयात्रा कमच्छा, भवनियां पोखरी से चेतमणि चौराहा, लाट सरैयां से पुराना पुल सहित कई ऐसी सडकें हैं जिनका मरम्मत का कार्य सही से नहीं कराया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट