
मादक पदार्थों की मादकता में सेंध
- Hindi Samaachar
- Jun 19, 2018
- 161 views
गजेड़ी परेशान....
गांजा भदोही पुलिस के शिकंजे में
भदोही । पुलिस प्रशासन ने इन दिनों मादक पदार्थ की मादकता में सेंध लगा दिया है, जिसके साथ ही कामयाबी भी हाथ लग रही है। इसी मुहिम में पुन: गोपीगंज पुलिसिया टीम को 5 किलो गांजा बरामद करने में सफलता हाथ लगी है।
गौरतलब है कि भदोही एसपी सचिन्द्र द्वारा मादक पदार्थो में लिप्त अपराधियों के प्रति विशेष सशक्त अभियान चलवा दिया है, जिसमें पुलिस प्रशासन की नजर इन दिनों बड़े-बड़े तस्करों पर लगी है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सुनिल कुमार वर्मा द्वारा रात्रि में गस्त के दौरान पुन: 5 किलो गांजा बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस की मानें मुखबीर से सुचना के आधार पर आनापुर रेलवे क्रासिंग के पास जाल बिछाया गया था, जहां एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर गांजा छिपाकर बिक्री/परिवहन किये जा रहे 5 किलो गांजा बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। सुनील वर्मा बताते हैं कि पुलिस की गाड़ी एवम् पुलिसिया टीम देखकर तस्कर रात्रि का फायदा फरार हो गये। पुलिस ने गांजा के साथ पकड़ी गई सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल Up 70 CA 4711 को चेक किया तो कई सनसनीखेज तथ्य सामने आये हैं, जहां गाड़ी का नंबर प्लेट गलत पाया गया है। पुलिस के मुताबिक तस्करो द्वारा बाइक के सीट के नीचे 1 किलो गांजा,कपड़े की डिग्गी नुमा झोले में 2 किलो गांजा और हैंडिल में 2 किलो गांजा एक सफेद रंग के झोले में छिपाकर रखना पाया गया। कुल बरामद 5 किलो गांजा के आधार पर चालक/वाहन स्वामी आदि दो तस्करो के विरुद्ध अ.स.249/18 धारा 8/20 Ndps Act एवं 419,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। बता दें कि इसी तरह दो सप्ताह पूर्व भी गोपीगंज प्रभारी सुनील वर्मा ने जंगीगंज बाजार से 2 किलो गांजा बरामद किया था। खैर..पुलिसिया टीम के जवान के मुताबिक काफी दूर से ही तस्कर भांप गये और आसपास चप्पल भी मिला है, जिससे पता चलता है कि आनन-फानन में चप्पल भी छोड़ भागे हैं। खैर.. फरार तस्करों की तलाश जारी है लेकिन वहीं बताया जा रहा है कि गजेड़ियों पर कयामत आ चुकी है बिचारे यहां-वहां तलब लगने पर गांजे के लिये भटक रहे हैं और कहीं छोटे-मोटे अड्डेबाज बेच भी रहे हैं तो भाव बढ़ चुका है।
रिपोर्टर