धरने पर बैठे किसान नेता की मौत

रायबरेली (अर्जुन शर्मा)किसान नेता समाज सेवी स्वर्गीय अमृतलाल सविता 15 दिन से धरने पर बैठे थे अचानक दिनांक 17 तारीख को रात के समय डीएम कार्यालय रायबरेली के पास मृत्यु हो जाने से नाई समाज के साथ-साथ  किसानों में अपने नेता के लिए बहुत गहरा दुख एवं शोक प्रकट कर रहे हैं कि ऐसी क्षति हुई है कि पूरा होना मुश्किल है समाज के तेज तर्रार नेता बड़े भाई संजय विद्यार्थी जी रायबरेली घटना  को देखते हुए स्वर्गीय किसान नेता अमृतलाल सविता जी  के परिवार रायबरेली डलमऊ से मिलकर हर संभव मदद करने के लिए आज ही परिवार से मिलेंगे हर संभव मदद के लिए सेन सविता नंदवंशी नाई समाज  एवं किसान भाइयों  पिछड़ों दलितों से जुड़े हुए तमाम समाज सेवी संगठनों को आगे आना चाहिए यह घटना बहुत ही निंदनीय है इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी शासन-प्रशासन सरकार के कोई भी अधिकारी कर्मचारी मदद के लिए आगे नहीं आए इसका विरोध आम जनमानस में व्याप्त है माननीय मौजूदा मुख्यमंत्री महोदय से  या निवेदन है की किसान नेता को 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी  दे नहीं तो आने वाले 2019 में यह किसान नेता की मृत्यु भाजपा के ताबूत की आखिरी कील होगी आपका अपना राहुल सेन नंदवंशी युवा बसपा नेता  संजय विद्यार्थी जी पूरी टीम आज शाम तक रायबरेली पहुंच जाएंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट