विट्ठलवाड़ी पुलिस ने बंदूक के साथ दो को किया गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 24, 2019
- 471 views
कल्याण ।। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसे लेकर पुलिस बहुत ही सजग है इसी क्रम में विट्ठलवाड़ी पुलिस ने दो लोगों को देशी पिस्टल व जीवित कारतूस तथा एक छोटी तलवार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सिपाही काले को खबरियों के माध्यम से सूचना मिली कि कुर्ला कैम्प, कालिका माता मंदिर के पास दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही काले ने अन्य सहकर्मियों को सतर्क किया तथा उन दोनों की साक्षीदारों के समक्ष तलाशी ली जिसमे उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जीवित कारतूस व एक छोटी तलवार बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल जंगारे व नरेंद्र उर्फ बुल्ली करोतिया है उपरोक्त हथियारों के साथ पुलिस ने दो पल्सर बाइक व एक सोने की चेन भी जब्त किया है ये दोनों उल्हासनगर के धोबीघाट के निवासी है। पुलिस यह तफ्तीश कर रही है कि ये किस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे तथा क्या अन्य किसी वारदात में ये शामिल थे।
रिपोर्टर