कल्याण के आधारवाड़ी जेल में कैदी ने किया हंगामा

कल्याण ।। आधारवाड़ी जेल में बंद एक कैदी को तलोजा जेल में भेजने की बात कहे जाने पर कैदी ने जेलर के कार्यालय में शोर मचाते हुए हाथ से मारकर कांच तोड़ दिया इस मामले में कैदी नारायण रेड्डी के खिलाफ बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया गया है ।

बता दे कि कल्याण पश्चिम के आधारवाड़ी कारागृह में सजा भुगत रहे नारायण रेड्डी को जेल के सुभेदार संतोष सालेकर ने कहा कि तुमको तलोजा जेल में ले जाया जाएगा तलोजा पुलिस यहां आ रही है तुम यही पर रुको इतना कहकर सजायाफ्ता नारायण को जेलर के कार्यालय में बैठा दिया कुछ देर तो रेड्डी शांति से बैठा रहा पर अगले ही छड़ वह गरज पड़ा और उसने चिल्लाते हुए कहा कि मुझे तलोजा जेल में क्यो भेजा जा रहा है इतना कहते हुए उसने जेलर के कार्यालय में लगे कांच पर जोरदार प्रहार किया और उसे तोड़ दिया यह देखते ही वहां पर मौजूद पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया और उसका उपचार करा उसके खिलाफ बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट