बगिया फलदार वृक्षों का संगम है

जौनपुर(अर्जुन शर्मा) जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर भिटवां गांव निवासी श्रीनिवास दुबे की बगिया फलदार वृक्षों का संगम है। पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से उन्होंने घर से लेकर खेतों तक में तकरीबन एक हजार पौधे लगाए, जो अब वृक्ष का रूप ले चुके हैं। इतना ही नहीं वह लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने को लेकर जागरूक भी करते हैं।

दुबे को शुरू से ही हरियाली पसंद थी। इसी शौक ने उन्हें पर्यावरण का पहरुआ बना दिया। उन्होंने घर से लेकर खेतों तक में एक हजार वृक्ष लगाए। प्रत्येक बरसात में वह घर के सदस्यों के साथ पौधरोपण जरूरत करते हैं। उनकी बगिया में आम, कटहल, बेल, अमरूद, जामुन, नींबू समेत चिलबिल, चकोतरा, नीबू, करौना, कदम व सागौन के भी कई वृक्ष हैं। फलों से उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा भी होता है। उन्होंने हिंदी समाचार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिले की आबोहवा में बदलाव जरूर आएगा। उन्होंने कहा कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधरोपण से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट