अखिलेश यादव का दीवाना, अपनी जान पर खेल कर हेलीपैड से साड़ को भगाया
- Hindi Samaachar
- Apr 26, 2019
- 434 views
अखिलेश गदगद, बोले : 23 तारीख के बाद इसी ग्राउंड पर साड़ से भिड़ने वाले लडके का स्वागत करूँगा
कन्नौज ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीवाने अभी तक सत्तापक्ष के कार्यकर्ताओं या पुलिस से भिड़ते आये हैं. लेकिन आज एक ऐसा अखिलेश यादव का दीवाना, साड़ से भिड़ गया. और उसे हेलीपैड से भगा कर ही छोड़ा. इसमें उसे काफी चोट भी आई. लेकिन इतनी चोटिल अवस्था के बाद भी उसके चेहरे पर जरा सी सिकन नहीं रही. उसकी बहादुरी से प्रेरित अखिलेश यादव बहुत देर साड़ के बारे में ही बोलते रहे. और अंत में अपने जाबांज समाजवादी सिपाही को 23 मई के बाद इसी ग्राउंड में सम्मान करने की घोषणा की ।
रिपोर्टर