विधायक के विरोध में ग्रामीणों का मुंडन आंदोलन

वाराणसी । जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने अजगरा से भासपा विधायक कैलाशनाथ सोनकर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। भासपा विधायक के विरोध में इन लाभार्थियों ने मुंडन कराया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम चतुर्थ नीता यादव को सौंपा। 

आरोप है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं में विधायक की मिलीभगत से लाभार्थियों को जारी ऋण में गबन किया गया है। इसमें विभिन्न विभाग भी शामिल हैं। बरियासनपुर गांव के रमाशंकर, चुनाडीह के सुरेश मौर्य, तांतेपुर के रितुराज सिंह आदि लाभार्थियों ने बताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का दुरुपयोग कर फर्जी फर्मों से बिलिंग कराई गई। लाभार्थियों की पासबुक और हस्ताक्षर युक्त चेकबुक विधायक अपने पास रखते थे, फिर बैंकों से मिलीभगत करके रुपये निकाले जाते थे। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना था कि विधायक ने अपनी पत्नी व बेटियों के खातों में ये रुपये जमा कराये हैं जिसकी जांच होनी चाहिये। विधायक के साथ कुछ लोगों का गिरोह काम कर रहा है जो लाभार्थियों के सभी दस्तावेज जमा कराकर संगठित रूप से घोटाले में लिप्त है। प्रदर्शन में रमेश यादव, राकेश कुमार मौर्य, अनहद अली, भुल्लन आदि शामिल थे। विधायक कैलाशनाथ सोनकर ने कहा कि आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। किसी भी सरकारी योजना में लाभार्थी को विभिन्न प्रक्रिया से गुजरना होता है। ऋण की प्रक्रिया में विभिन्न बैंक,और विभाग शामिल होते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट