वाराणसी के रोहनिया पुलिस ने पकड़ा नौकरी लगाने के नाम पर रुपया हड़पने वाले उचक्के को

वाराणसी ।। वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत नगर पंचायत गंगापुर में कल शाम को नौकरी लगाने के नाम पर पैसा हड़पने वाले उचक्के को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम राकेश कुमार वर्मा जोकि मूलतः मिल्कीपुर जक्खिनी थाना रोहनिया जिला वाराणसी का रहने वाला बताया जा रहा है भुक्तभोगी हो ने बताया कि राकेश कुमार वर्मा जो कि बहुत शातिर है 20 लोगों से लगभग 40 45 लाख रुपया नौकरी लगाने के नाम पर हड़प कर लिया है आज हम लोगों को गंगापुर नगर पंचायत में नौकरी लगाने के लिए पैसा लेने आया था उसी समय भुक्तभोगी ओं ने उसे पकड़ लिया और 100 नंबर की सूचना देकर थाना रोहनिया को सुपुर्द कर दिया आरोपी के ऊपर थाना रोहनिया में पहले से ही 419 420 467 468 504 506 का मुकदमा पंजीकृत था गिरोह लोगों से पैसा लेकर उन्हें नौकरी लगाने के तरह-तरह के प्रलोभन देता था और लोगों को फर्जी एफसीआई का नियुक्ति पत्र थमा देता था और कहता था कि आपकी नौकरी कानपुर एफसीआई में लग गई है आप जाकर वहां ज्वाइन करिए वहां जाने के बाद पता चलता था कि यह फर्जी कूट रचित कर दस्तावेज तैयार कर फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर लोगों से पैसा लेता था गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को थाना रोहनिया ने जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अमर सिंह चौहान एसएसआई महमूद आलम अंसारी कांस्टेबल लव कुश कुमार कांस्टेबल अजय तिवारी कांस्टेबल तेज प्रताप यादव प्रमुख रूप से शामिल थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट