
ईस्काँन समूह की ओर से तीरोभाव दिवस पर भगवान श्रीजगन्नाथ की हुई स्नान यात्रा
- Hindi Samaachar
- May 01, 2019
- 498 views
पालघर ।। ईस्काँन समूह मिड डे मिल के भक्त वृंद़ो की ओर से पालघर ईस्काँन मंदिर में तीरोभाव दिवस के पावन बेला पर श्रीभगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण भक्त वृंद़ो की हजारों की टोली ने संकीर्तन करते हुए महाप्रभु के महाप्रसाद का लाभ लिया।
भगवान श्री जगन्नाथ की स्नान यात्रा म़ें सबसे बड़ी कौतुहल की केन्द्र बनी 1156 प्रकार के महाभोग।जिसमें तमाम तरह के व्यजंन, पकवान, स्वादिष्ट शुदि देशीं घी से तैयार मिठाईयों का समाविष्ट रहा।
यह स्नान यात्रा एवं तीरोभाव दिवस भक्ति वेदांत के निदेशक डाँ. अजय संखे,मिड डे मिल के निदेशक डे.राधाकृष्ण प्रभु, प्रबंधक राजू नायर, पांडूरंग दास के सानिध्य में संपन्न हुआ।
भगवान श्री जगन्नाथ की पंचामृत से सर्वप्रथम डाँ. राधाकृष्ण प्रभु, डाँ. अजय संखे ने अभिषेक पूजन किया।तत्पश्चात किरन सिंह ठाकुर (कोमालाग्नि देवी दासी) एवं अन्य धर्मात्मा सन्यासियों ने बारी-बारी से अभिषेक पूजन अर्चना की। इस सुअवसर पर उपस्थित हजारों भक्तों ने भगवान श्री जगन्नाथ की श्रृंगार दर्शन तथा आस्थावान बन सीश झुकायें.।
बतादें कि अनवरत डाँ. राधाकृष्ण प्रभु के दिशा निर्देशन में प्रतिदिन गिरगांव चौपाटी, पालघर, वाडा,बिक्रमगढ़,अन्य कई स्थानों पर मिड डे मिल का साप्ताहिक अलग-अलग तरिके के व्यंजन विद्यार्थियों को परोसें जाते है।
रिपोर्टर