सेल्फी में युवक बिजली से झुलसा

कल्याण । मालगाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी निकालते समय ओवर हेड वायर के तीव्र झटके से एक छात्र बुरी तरह झुलस गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नव युवकों में सेल्फी का शौक आये दिन जानलेवा साबित होने के बावजूद लोगों को इस कदर इसका नशा है कि खतरा मोल लेने से लोग नही चूक रहे हैं। इसी तरह के खतरे से अंजान सोलापुर के एक कॉलेज में मेडिकल के छात्र ऋषिकेश केलकर नें ठाकुर्ली पत्री पुल के बीच खड़ी मालगाड़ी में सेल्फी निकालने की कोशिश की जैसे ही फ़्लैश चमका ओवर हेड वायर का तीव्र झटका उसे लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया। ऋषिकेश डोम्बिवली के ठाकुरवाड़ी परिसर का निवासी है। फिलहाल वह सेल्फ़ी के चक्कर अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट