वाराणसी के लोहता थाने में महिलाओं से अश्लील हरकत करने पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र के अलावल मोहल्ले में बीती रात हाजी निसार के घर पर वारिस पाक बाबा का प्रोग्राम चल रहा था उसी दौरान हाजी इश्तियाक अपने पत्नी और बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल थे आरोप है कि इस्तियाक की बेटी को अकरम अंसार आजम जमाल अख्तर मिलकर इशारे बाजी को भद्दी भद्दी बातें करने लगे जिस पर पीड़िता ने सारी बात अपनी मां से बताएं घटना की जानकारी जब पीड़ित के परिजनों ने चारों युवकों से पूछताछ किया तो चारों मारपीट पर अमादा हो गए उसी दौरान कार्यक्रम में शामिल होने आए हाजी निसार के रिश्तेदार टीपू खान मामले को देखकर बीच-बचाव करने पहुंचे तो चारों अभियुक्तों ने मिलकर टीपू खान को जबरदस्त एक और ला त घुसो जमकर पिटाई की और घायल कर दिया वहीं इस मामले में हाजिर निसार ने अपने रिश्तेदारों को लेकर थाना लोहता पहुंचे और कार्यवाही हेतु लिखित तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों युवकों के खिलाफ धारा 294 354 323 504 506 आईपीसी की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट