पुलिस शिकायत केंद्र में हथियारों के साथ करने पहुचे फैसला

नौ लोगो को पुलिस ने हथियार समेत किया गिरफ्तार 

उल्हासनगर । उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन, व डीसीपी आफिस से सटे पुलिस तकरार निवारण केंद्र में हथियारों से लैस आये रिश्तेदारों को समय रहते पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया वही इस घटना के बाद यह साफ हो जाता है कि लोगो मे पुलिस को लेकर कितना डर है । बता दे कि पुलिस तकरार निवारण केंद्र में पती पत्नी के विवाद को निपटाने का कार्य किया जा रहा था, उसी समय विकास शिरसाठ और नेहा शिरसाठ इन दोनों ने अपने विवाद को निपटाने के लिए वहाँ पर अपने रिश्तेदारों को भी लाया था , इसी दरम्यान निवारण केंद्र कक्ष में सामने दोनो पक्षों के रिश्तेदारो का आमने सामने आने पर वादविवाद शुरू हो गया इसी बीच एक रिश्तेदार ने निवारण केंद्र अंदर ही चाकू निकाल लिया ,तभी मामले की गंभीरता को देखकर तकरार निवारण केंद्र महिला पुलिस कर्मचारी सुलक्षणा चंदनशिवे इन्होंने तुरंत बगल के सेंट्रल पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी पुलिस ने बिना समय गवाए केंद्र में पहुचकर जब सब की तलासी लिया तो उनके भी होश उड़ गए रिश्तेदारों के पास से तीन चाकू मिले जिससे पुलिस को समझ में आया गया कि ये लोग किसी साजिश के तहत किसी को मारने आये है इसके बाद पुलिस ने उनकी स्विप्ट डिझायर गाडी की तलाशी ली तो उसमें तीन नंगी तलवार मिली जिसे भी जप्त कर लिया वह गाड़ी भी जप्त कर लिया जिसमें तलवार मिली थी.इस मामले में पुलिस ने नव लोगो को गिरफ्तार किया है और उनके ऊपर प्रकरणी आर्म ऍक्ट समेत और कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और मामले की आगे की जांच में जुट गई है वही इस को देखर ऐसा लगता है कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर नही है ऐसा इस मामले को देखने से लगता है यह तो पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते यह घटना होने से पहले रोक लिया गया वरना महिला तकरार निवार केंद्र पर ही ये लोग बड़ी घटना को अंजाम दे देते ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट