
पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी पर जानलेवा हमला ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 05, 2019
- 645 views
तथाकथित छुटभैया उत्तर भारतीय नेता खामोश !
भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी शहर के वरिष्ठ पत्रकार व एस ७ न्युज के संपादक सुरेन्द्र तिवारी पर जानलेवा हमले से घायल होने की सनसनी खबर प्रकाश में आई है। बता दें कि भिवंडी शहर के कामतघर क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी न्युज कवरेज के लिए हनुमान नगर गये थे। वही पर उनके ऊपर अपराधी किस्म के तथा नशे में घुत अज्ञात आदमी द्वारा जानलेवा हमला किया गया। पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि हनुमान नगर की रहने वाली उत्तर भारतीय महिला ममता दुबे (१७) के ऊपर अपराधी किस्म के तथा नशे में धुत व्यक्ति ने हमला किया था। जिसकी न्युज कवरेज करने के लिए गये थे। किन्तु घात लगाए उस व्यक्ति ने पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी पर भी हमला कर दिया जिसमें तिवारी घायल हो गये। परिजनों ने पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
रिपोर्टर