पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी पर जानलेवा हमला ।

तथाकथित छुटभैया उत्तर भारतीय नेता खामोश !

भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी शहर के वरिष्ठ पत्रकार व एस ७ न्युज के संपादक सुरेन्द्र तिवारी पर जानलेवा हमले से घायल होने की सनसनी खबर प्रकाश में आई‌ है। बता दें कि भिवंडी शहर के कामतघर क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी न्युज कवरेज के लिए हनुमान नगर गये थे। वही पर उनके ऊपर अपराधी किस्म के तथा नशे में घुत अज्ञात आदमी द्वारा जानलेवा हमला किया गया।  पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि हनुमान नगर की रहने वाली उत्तर भारतीय महिला ममता दुबे (१७) के ऊपर अपराधी किस्म के तथा नशे में धुत व्यक्ति ने हमला किया था। जिसकी न्युज कवरेज करने के लिए गये थे। किन्तु घात लगाए उस व्यक्ति ने पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी पर भी हमला कर दिया जिसमें तिवारी घायल हो गये। परिजनों ने पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

        गौरतलब हो कामतघर क्षेत्र  उत्तर भारतीय समाज का गढ़ माना जाता रहा है। वही पर इस क्षेत्र में तथाकथित उत्तर भारतीय समाज के छुटभैया नेताओं की भरमार भी है। लोकसभा चुनाव के दौरान छुटभैया नेता गल्ली गल्ली में मेढ़क की तरह टर टर कर रहे थे। अपने फायदे के लिए लोक सभा उम्मीदवारों को  तरह तरह के झूठ बोलकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे थे। इन्ही छुटभैया नेताओं ने उत्तर भारतीय समाज का ठेका लेकर रखा था।‌बड़ी बड़ी सभाऔ में छुटभैया उत्तर भारतीय समाज के नेताओं द्वारा सफेद झूठ बोलकर समाज को गुमराह किया गया । चुनाव के एक सप्ताह बाद ही इन छुटभैया नेताओं की‌ पोल खुल गयी । उत्तर भारतीय समाज की युवती ममता दुबे पर जानलेवा हमला किये जाने की खबर को कवरेज करने गये पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी पर उसी व्यक्ति ने हमला कर दिया । इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए  उत्तर भारतीय समाज के जागरुक नागरिकों द्वारा जल्द ही भिवंडी पुलिस उपायुक्त अकिंत गोयल को मिलकर अपराधी को हिरासत में करने की मांग करेंगे । वही पर इस क्षेत्र में चल रहे अवैध दारु का कारोबार, मटका, तथा इतर नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम की शुरुआत की जायेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट