
बिल्डिंग के पिलर में दरार से मचा हड़कंप
- Hindi Samaachar
- Jun 20, 2018
- 741 views
उल्हासनगर । श्रेया कॉम्प्लेक्स नामक चार मंजली बिल्डिंग के पीलर में दरार आने की खबर आने के बाद उसमें रहने वालों लोगो में अफरातफरी मच गयी जैसे ही इसकी खबर मनपा प्रशासन को मिली वैसे ही मनपा प्रशासन टीम उक्त स्थल पर पहुचकर पूरी बिल्डिंग को खाली करने की कार्यवाई शुरू कर दिया और लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।
बता दे कि उल्हासनगर -3 के श्रीराम चौक के जकात नाका की बगल में श्रेया कॉम्प्लेक्स यह 4 मजली बिल्डिंग है इस बिल्डिंग के पिलर में दरार आने की बात पता स्थानीय लोगो के द्वारा सामने आया यह सूचना जैसे ही बिल्डिंग में रहने वालों लोगो को मालूम पड़ा तो अफरातफरी मच गया इस कि खबर जैसे मनपा प्रशासन तक पहुची वैसे ही मनपा की फायर ब्रिगेड , आपत्कालीन यंत्रणा और प्रभाग 3 के अधिकारी और कर्मचारियो तुरन्त पहुचकर लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गए पूरे बिल्डिंग में कुल 28 गाले है जिनको तुरंत खाली करने का आदेश दिया गया और उसमें रहने वालों लोगो को बाहर निकाल लिया गया वही इस बारे में जब मनपा प्रभाग 3 के प्रभारी सहाय्यक आयुक्त गणेश शिंपी से बात किया गया तो उन्होंने बताया हम पूरी बिल्डिंग को खाली करवाने के बाद डिमोलेशन करने की कार्यवाई करेंगे ।
रिपोर्टर