
संग्रीला वाटर पार्क को ठाणे जिला अधिकारी द्वारा नोटिस ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 11, 2019
- 2915 views
संग्रीला वाटर पार्क को ठाणे जिला अधिकारी द्वारा नोटिस ।
जमीन से पानी निकालने का मामला ।
आस- पास के दस गाँवों पानी की घोर समस्या ।
भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी तालुका के मुंबई नासिक महामार्ग क्रं -४ पर स्थित वडपे गाँव में संग्रीला रिसोर्ट होटल का वाटर पार्क बंद होने के कगार पर है। अनेक शिकायतों के बाद ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने भिवंडी तहसील दार शशीकांत गायकवाड़ को उचित कारवाई करने का फरमान जारी कर दिया है। बता दें कि संग्रीला रिसोर्ट वाटर पार्क के व्यवस्थापक द्वारा जमीन से मशीन लगाकर लगातार पानी निकालने के कारण आस - पास के दस गाँवों में पानी का जल स्तर नीचे चला गया है। जिसके कारण तलाब ,कुँआ , हैडपम्प तथा बोर बेल सुखने के कगार पर है। वही पर पुरे दस गाँव में पानी की घोर समस्या पैदा हो गयी है।
भिवंडी मनपा के पुर्व महापौर तुषार चौधरी ने इसकी शिकायत ठाणे जिला अधिकारी से की थी । ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तुरन्त भिवंडी तहसील दार शशीकांत गायकवाड़ को उचित कारवाई करने का नोटिस जारी किया है। तुषार चौधरी ने शिकायत पत्र में कहा था कि संग्रीला रिसोर्ट के व्यवस्थापक ने जमीन के अंदर मशीन लगाकर बिना किसी अनुमति से बड़े बड़े बोरिंग द्वारा जमीनी पानी का लगातार दोहन कर रहा है। लगातार पानी निकलने के कारण आस पास के दस गाँव वडपे,गंगाराम पाडा,कुकसे,बोरिवली,कुरुंद,वाहूली,भोईरपाडा,पडघा,येवाई में पानी का जल स्तर खतरनाक स्तर पर चला गया है। जिसके कारण आस पास के गाँवों में बोरिंग ,हैड पम्प तथा कुँआ लगभग सुख चुके हैं। रिसोर्ट के अंदर वाटर पार्क में प्रतिदिन लाखो लिटर पानी का इस्तेमाल हो रहा है।जिसके कारण आस पास के गाँवों में पानी की समस्या पैदा हुई है। पुर्व महापौर ने आशा व्यक्त किया है कि संग्रीला रिसोर्ट में तरणतलाव बंद होने से इन गाँवों पानी की समस्या का निराकरण हो जायेगा । वही पर तरण तलाब बंद होने के कगार पर है।
रिपोर्टर