
काका ने भतीजे की कुल्हाड़ी से किया निर्मम हत्या।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 11, 2019
- 559 views
भिवंडी में पारिवारिक जमीन व मॅजिक गाडी जलाने के विवाद में कुल्हाडी से वार कर काका ने की भतीजे की निर्मम हत्या।
भिवंडी। भिवंडी तालुुका के पडघा सेे सटे दुधनी स्थित पारिवारिक जमीन व प्रवासी मॅजिक गाडी जलाने के विवाद के चलते कुल्हाड़ी से वार कर भतीजे की निर्मम हत्या करने की घटना शुक्रवार रात घटित आहे है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंतामण उर्फ चाऊ विठ्ठल जाधव ( ४५ ) निर्मम हत्या हुई भतीजे का नाम है।इनके चाचा व दोनों चचेरे भाईयों के साथ पूर्व तीन वर्षों से पारिवारिक जमीन व अरुण के घर के सामने खडी हुई प्रवासी मॅजिक गाडी जलाने का इसके ऊपर शंका थी।विवाद में चले चाचा व भतीजे के दरम्यान निरंतर झडगडाा शुरु था।उस रात गांव में बालू दामू जाधव की लडकी की हलदी समारोह था। उक्त हलदी कार्यक्रम में चिंतामण गया हुआ था। जिसकी जानकारी होने पर उक्त ठिकाने पर चाचा अनंत लिंबा जाधव(६०) व लडका अरुण ( ३५) व प्रकाश (३०)इस प्रकार तीनों गए हुए थे।हलदी कार्यक्रम में ही चिंतामण व चाचा के दरम्यान बोलचाल हो गई थी।उसी समय चाचा अनंत व उनके दोनों लडकों ने चिंतामण को मध्यरात्रि के समय उसके घर के पास लेगए व जमकर पिटाई की और अनंत ने कुल्हाडी से दो वार सिर पर मार दिया।जिसमें चिंतामण का रक्तस्त्राव होने लगाा और वह जमीन पर गिर पड़ा। उक्त घटना चिंतामण का लडका नितीन को दिखाई दिया और वह तुरंत उस स्थान पर पहुंच गया व अपने परिवार वालों को बुलााया और जखमी अवस्था में पिता को उपचार हेतु तत्काल अंबाडी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।परंतु उपचार पूर्व ही चिंतामण की मृत्यु हो जाने की घोषणा डॉक्टरों ने कर दी। इसके बाद घटना की सूचना पडघा पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद पुलिस उपनिरीक्षक शिरीष चौधरी ने पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मृतदेह का पंचनामा कर मृतदेह शवविच्छेदना हेतु स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।उक्त घटना प्रकरण में पडघा पुलिस ने नितीन जाधव की फरियाद पर अनंत लिंबा जाधव व उनके लडके अरुण व प्रकाश इन तीनों को बाप बेटों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर तीनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या मामले की विस्तृत जांच एपीआय राकेश लहांगे कर रहे हैं।
रिपोर्टर