बलात्कार का आरोपी बाप बेटे मिलकर युवती को दिया अश्रलॊल धमकी ।

भिवंडी में युवती को  बाप - बेटे ने दी अश्लील धमकी ; विनयभंग का मामला दर्ज। 

भिवंडी। युवती को  विवाह का लालच दिखाकर उसके साथ अत्याचार करने वालों के विरुद्ध दो महीना पूर्व कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।परंतु दर्ज मामला वापस लेने के लिए अत्याचारी युवक ने बाप का आधार लेते हुए युवती पर दबाव बढ़ाते हुए उसे मोबाईल पर  अश्लील धमकी देने का प्रकरण प्रकाश में आया है।उक्त प्रकरण में अत्याचारी युवक हर्षद परदेशी व पिता विजय परदेशी ( दोनों निवाासी ,अंजनगाव ,ता. येवला ) इन दोनों बाप बेटों  के विरुद्ध भादंवि.३५४ (अ ) ,५०७ प्रमाणे कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस द्वारा की जा रही है ।       

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट