देवानन्द यादव आईआरटीएस ,द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षको को प्रोत्साहित किया गया।

 आज दिनांक 11/05/19 को श्री देवानन्द यादव ,डीसीएम /लखनऊ के द्वारा जन कल्याण ट्रस्ट के सौजन्य से राजकीय विद्यालय कल्ली, सरोजनी नगर, तथा राजकीय विद्यालय टिकरा लखनऊ में बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही सभी विद्यार्थियों को काफी ,अभ्यास पुस्तिका आदि जरूरी चीजों का वितरण किया गया।

  अध्यापकों को भी अपना कर्तव्य ईमानदारी से करने व बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि समाज व देश प्रगति की और अग्रसर हो सके।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट