
चोरों ने व्यवसायिक के घर घरफोडी कर ४३ लाख रुपये का माल लूटकर फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2019
- 551 views
परिसर के नागरिकों में भय का वातावरण।
भिवंडी। भिवंडी में बांधकाम सामग्री आपूूर्ति करने वाले के घर ४३ लाख रुपये की घरफोडी होने का माामला प्रकाश में आया है। चोरों ने घर से भारी संख्या में सोने के आभूषण एवं नकद चोरी कर फरार हो गए हैं।उक्त चोरी की घटना रिश्ते दार के यहां विवाह समारोह समाप्त होने के बाद रात घर वापस आने के बाद व्यवसायियों केे संज्ञान में आई।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के पोगांव स्थित निवासी विश्वास उर्फ बाबा पाटिल सपरिवार खोणी गांव के रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।और घर में कोई नहीं था।विवाह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पाटिल रात को जब घर पहुंचे और तल महले के बेडरूम का दरवाजा उन्होंने खोला तो देखा कि लकडी कबाट खुला हुआ है और कबाट की अन्य वस्तू अस्त व्यस्त पडी है, इसी प्रकार बेडरूम की खिडकी खुली थी तथा खिडकी की लोहे की जाली भी टेढी अवस्था में है। सोने का आभूषण गायब थे, चोरों ने घर से ४३ लाख रुपये का माल चोरी कर फरार हो गए हैं।उक्त चोरी प्रकरण की शिकायत व्यवसायिक विश्वास पाटिल ने तालुका पुलिस स्टेशन में की है। जिसमें १० लाख रुपये नकद थे और अन्य सोने का आभूषण। उक्त घरफोडीबाबत भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा फिंगर प्रिंट व श्वान पथक के माध्यम से चोरों की तलाश शुरु कर दिया है।इस मामले की विस्तृत जांच एपीआय पंकज घाटकर कर रहे हैं।
रिपोर्टर