आयकर विभाग का 10 सूत्रीय मांग लेकर आंदोलन

वाराणसी। मकबूल आलम रोड स्थित आयकर भवन में मंगलवार को आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एकदिनी प्रदर्शन किया। आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ व आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी, सदस्य प्रदर्शन में शामिल हुए। 

कर्मचारियों की प्रमुख मांगें आयकर अधिकारी से आयकर सहायक आयुक्त के पद पर प्रोन्नति करना, सभी लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द भरना, एडहॉक प्रमोशन को नियमित करना, ऑफिस की बुनियादी सुविधाओं में सुधार आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन में अपर आयुक्त उमेश पाठक, सहायक जोनल सचिव अशोक कुमार यादव, सूरज कुमार, जीके बरुआ, बलराम प्रजापति, प्रमोद कुमार, एसके सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, एसपी चौहान, राजकुमार सिंह, सतीश पांडेय, धनंजय तिवारी, अमलेश यादव, प्रशांत श्रीवास्तव, जमील अहमद, राजेश कुमार मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट