
नाला सफाई कर्मियों के जीवन के साथ मनपा प्रशासन कर रही है खिलवाड़ ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2019
- 519 views
खसरा , एचआईवी, चर्म रोग जैसे घातक बिमारियाँ होने की अंदेशा ।
भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी मनपा क्षेत्र में नाला सफाई कर रहे मजदूरों के साथ अजीबोगरीब कारनामा भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। मानवाधिकार कायदा को ताक पर रखकर भिवंडी मनपा के सर्व प्रभाग अधिकारियों द्वारा नाला सफाई कर्मियों से नाला साफ करवाया जा रहा है। मनपा प्रशासन ने अपने फायदे के लिए ऐसा घृणित कार्य कर रही है। इन कर्मियों से नाला सफाई करवाने के लिए कोई प्रकार की सुविधा व साधन उपलब्ध नहीं करवाया गया है। सफाई कर्मियों के हाथ में दास्तान व पैरों में गम बूट तक नहीं दिया गया है। सफाई कर्मियों द्वारा अर्द्ध नग्न अवस्था में नाले में उतर कर नाला सफाई का काम को अंजाम दे रहे हैं। बता दें प्राइवेट अस्पतालों तथा दवाखनों से निकलने वाले कचरे भी इसी नालों में डंम्प कर दिया जाता रहा है। जिसके कारण इन सफाई मजदूरों को खसरा ,एचआईवी,चर्म रोग जैसे घातक बीमारियाँ होने के संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।वहीं पर आयुक्त ने इस वर्ष बारिश आने से पहले सफाई का कार्य पूरा करने का दावा किया है।
रिपोर्टर