स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में वाराणसी UP में टॉप, देशभर में 11वें स्थान पर

देशभर में स्मार्ट सिटी में होने वाले कामों में किए गए रैंकिंग में वाराणसी 11वें स्थान पर आया है। वहीं उत्तर प्रदेश के हिसाब से देखा जाए तो यह टॉप पर है। रैंकिंग में सबसे खराब स्थिति सहारनपुर की है।

केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए राज्यों से प्रस्ताव मांगा था। इसके आधार पर प्रस्तावों को मंजूरी के साथ राज्यों को पैसा दिया जा चुका है। स्मार्ट सिटी में यूपी के 10 शहरों का चयन हुआ है। इन शहरों में काम शुरू कराने के लिए कंपनियों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से उनके यहां स्मार्ट सिटी में हुए कामों की जानकारी मांगी थी। उत्तर प्रदेश से स्मार्ट में हुए कामों का पूरा ब्यौरा केंद्र सरकार को भेजा गया है। केंद्र सरकार की रैंकिंग में वाराणसी, आगरा, कानपुर की स्थिति बेहतर पाई गई है।

उत्तर प्रदेश के स्मार्ट सिटी वाले शहरों में पहला स्थान वाराणसी को मिला है। दूसरे स्थान पर आगरा, तीसरे पर कानपुर और चौथे पर इलाहाबाद है। लखनऊ पांचवें, बरेली छठे, मुरादाबाद सातवें, अलीगढ़ आठवें, झांसी नवें और सहारनपुर दसवें स्थान पर है।

देशभर की रैंकिंग में यूपी के शहरों का स्थान
वाराणसी- 11
आगरा- 24
कानपुर- 27
इलाहाबाद- 40
लखनऊ- 43
बरेली- 50
मुरादाबाद- 61
अलीगढ़- 77
झांसी- 81
सहारनपुर- 84

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट