
नाई समुदाय का बैठक
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- May 14, 2019
- 493 views
नव सृजन करने वाला जाती , नाई ,नाऊ ,सैन सविता ,नन्द, शर्मा आदि नामों से सम्बोधित होने वाले समुदाय का बैठक दिनांक १६-०५ -२०१९ दिन -गुरुवार को स्थान -सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर -गोराई अपराह्न ३:०० बजे प्रारम्भ होगा।
नव सृजन करने वाला समुदाय ,जो अपने कार्य के माध्यम से अन्य समुदाय के लोगो के यहाँ लोगों का हुजूम खड़ा कर देता है। और जब अपनी बारी आती है तो ब्याज रूप में दूसरे समुदाय में बिखर जाता है। नाई समुदाय के समस्त समूहों (सैन समाज,एम सी ई ए ,तथा केश कलाकार )को अवगत हो की समुदाय के विकास हेतु उपरोक्त समय पर उपस्थित हो। जिससे समाज का दिशा -दशा निश्चित हो और सशक्त समाज का निर्माण हो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस ० के ० पी ० नन्द जी हैं। यह जानकारी श्री राजेश शर्मा ने दिया।
रिपोर्टर