न्याय के लिए दर दर भटक रही विधवा

प्रार्थिनी ने लगाया आरोप थाना सुरियावॉ जिला भदोही मे पैसे का खेल

भदोही(दिनेश यादव) ।  दबंगो के चलते अपना आशियाना खो चुकी न्याय के लिए दर दर भटक रही विधवा ने सुरियावां थाने पर पैसे लेकर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

     मामला ग्राम चकगुमानी पोस्ट बीरमपुर थाना सुरियावॉ जिला भदोही का है विधवा प्रार्थिनी प्रेमा देबी पत्नी स्व० राधेश्याम का पुश्तैनी मकान था जिसमे कई पुश्तो से रह रहे थे मकान के।आस पास हरिजन बिरादरी बाहुल्य है।जिसमे शेषमणि पुत्र बालादीन /मुन्नीलाल पुत्र कालीचरन/ हरिगेन पुत्र मुन्नीलाल/ हरिहर पुत्र मुन्नीलाल  अनन्ती देबी पति हरिगेन ने असलहा के बल पर बाबा आजा के जमाने से बना पक्का मकान गिरा दिये यहॉ तक कि सारा ईट व सामान भी उठा ले गये जाते जाते प्राथिनी के घर मे घूस कर नकदी रूपये व छोटी मोटी रखा जेवरात भी उठा ले गये प्रार्थिनी ने 5/12/2017 को थानाध्यक्ष सुरियॉवा समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई क्यो कि बिरोधी ने थाना पर मोटी रकम दे चुका था और बिरोधी चिल्लाकर कह रहा था कि थाना मेरा कुछ नही कर सकता अब तो हद यह हो गयी कि बिधवा के आम के फल को भी बिरोधी तोड़ने नही दे रहे बोलने पर मय असलहा लेकर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देते है प्राथिनी का पूरा परिवार इनके आतंक से डरा सहमा घर छोड़कर भागने पर मजबूर है जिसको लेकर विधवा ने सभी आला अधिकारियो को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है जिससे उसका और उसके परिवार की सुरक्षा हो तथा इन लोगो के ऊपर कार्यवाही की जाय

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट