खबर लिखने पर सुरियावां थानाध्यक्ष ने पत्रकार पर ही किया फर्जी मुकदमा दर्ज

भदोही(दिनेश यादव) । पत्रकार के ऊपर थानाध्यक्ष सुरियाॉवा द्वारा फर्जी मुकदमा पंजीकृत किया गया इस मामले को लेकर पत्रकारों में पुलिस विभाग के ऊपर रोष फैला हुआ है उनका कहना है कि वे पत्रकार पर लगाये गए मामले को वापस ले नही तो संघ उनके खिलाफ आंदोलन करेगा ।

बता दे कि पत्रकार दिनेश कुमार यादव किसी भी प्रकार का मामला हो बड़ी ही प्रमुखता से उठाते है और न्याय दिलाने की भरसक कोशिश करते है इसी प्रकार का एक मामला इनके सामने ग्राम सभा सनाथपटृी थाना सुरियॉवा जिला भदोही का आया जिसमे कि जमीन का मामला मा० न्यायालय मे विचाराधीन है जिस पर बिरोधी द्वारा उस जमीन पर थाना सुरियॉवा की मिली भगत से कब्जा कराया गया जिसको प्रमुखता से दिनेश कुमार यादव ने उठाया और विडियो भी वायरल किया जिस पर थानाध्यक्ष सुरियॉवा ने बिरोधियो के ऊपर कार्यवाही के बजाय पत्रकार दिनेश कुमार यादव को ही फर्जी मुकदमो मे फसा दिया अब पत्रकारो के ऊपर भी फर्जी मुकदमा मे फसाया जाने लगा है तो कैसे पत्रकार संघ कार्य करेगा दिनेश का कहना है कि इस प्रकार मेरे पास फिर से इसी तरीके का मामला ग्राम चकगुमानी पोस्ट बीरमपुर थाना सुरियावॉ  जिला भदोही का है जिसमे कि प्रेमा देबी पत्नी स्व० राधेश्याम जो कि विधवा है उनकी जमीन पर जो कि कई पूर्वजो से पक्का दिवाल बना हुआ था बगल मे रहने वाले हरिजन बाहुल्य दबंगई गुन्डई व असलहा के बल पर दिवाल गिरा दिये और सारा ईट वकुछ नगद रूपये गहना उठा ले गये विधवा थाना का चक्कर लगाती रही परन्तु उसे आज तक न्याय नही मिल रहा हद तो तब हो गई कि विधवा के घर के सामने आम का कई पेड़ है जिसे फल तक नही तोड़ने दे रहे है और बोलने पर कई बार मार पीट किये परन्तु आज तक थाने से कोई कार्यवाही नही हुई विधवा आज भी न्याय के लिए भटक रही है तो पत्रकार इन सब मामलो को प्रमुखता से नही उठायेगे तो समाज मे लोगो को न्याय कैसे मिलेगा और दिनेश कुमार यादव जैसे पत्रकार पर फर्जी मुकदमे कायम होगे तो पत्रकार संघ कार्य कैसे करेगा इस खबर से पत्रकारों में नाराजगी है उनका कहना है कि अगर फर्जी मुकदमे वापस नही लिए गये तो पत्रकार संघ हड़ताल करने को बाध्य होगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट