
गायब दो वर्षीय लड़की को पुलिस ने छः घंटे में खोज निकाला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 19, 2019
- 667 views
भिवंडी ।। भिवंडी के कटाई बाग के रहने वाले संजय पासवान की दो साल की लड़की चाँदनी घर के बाहर खेलते समय शाम को अचानक गायब हो गयी। संजय पासवान ने काफी खोजबीन करने के बाद चांदनी के अपहरण की सुचना निजामपुर पुलिस की दी । पुलिस ने मामला को गम्भीरता से लेते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर तुरंत तलाश में जुट गयी । पुलिस के सक्रियता के कारण मात्र छः घंटे में दो साल की चाँदनी को खोजकर परिजनों को सौंप दिया ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के संजय पासवान की दो साल की लड़की चाँदनी घर के बाहर खेलते समय शाम अचानक गायब हो गई थी । न मिलने पर माता-पिता ने निजामपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इस अपराध को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक दाभाडे, पुलिस उप-निरीक्षक खटाल ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस के मार्गदर्शन में चांदनी को खोजना शुरू किया । इसी क्षेत्र के रहने वाले जागरुक नागरिक मुरली रोहिदास को चांदनी सड़क पर रोते हुए मिली ।मुरली ने चांदनी को अपने घर ले जाकर उसे खाना खिलाया तथा पहनने के लिए नये कपड़े दिलाए ।और उसे सुरक्षित घर पर रखा। पुलिस ने चाँदनी को थाने ले आई, उसकी मां को सौंप दिया। जागरुक नागरिक होने के कारण होने वाली अप्रिय घटना को बचा लिया । घटना को सक्रियता से लेने पर शहर में निजामपुर पुलिस चर्चा का बिषय बना हुआ है।
रिपोर्टर