30 दिनों में लिया 35 हस्तकलाओं का प्रशिक्षण
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 21, 2018
- 511 views
आर्य महिला पीजी कॉलेज में आयोजित 30 दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन
शिविर का समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ.
दयाशंकर मिश्र दयालू कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रचना दुबे, यातायात पुलिस प्रभारी निरीक्षक
राजीव त्रिवेदी ने प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया।
द रिवर फाउंडेशन की ओर से
गुरुकुल संस्था की ओर से आयोजित शिवर में एक हजार प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया।
उन्हें 35 अलग-अलग प्रकार की हस्तकलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें
मुख्यत: मेहंदी, साड़ी
ड्रेपिंग, रंगोली ,बोर्ड पेंटिंग, चादर पेंटिंग ,वैक्स डेकोरेशन ,डोर मेट मेकिंग, कुशन मेकिंग,
बैग
मेकिंग, सिलाई, ड्रेस डिजाइनिंग सॉफ्ट टॉय
मेकिंग, ब्यूटीशियन
कोर्स, ज्वेलरी
मेकिंग था। 22 अध्यापिकाओं और 12 सह अध्यापिकाओं ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संयोजक डॉ.
अनुभव मिश्र व स्वाति मिश्रा ने किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की भी प्रस्तुत की।
रिपोर्टर