वरिष्ठ चिकित्सक की संदिग्ध हाल में ट्रेन से कटने से मौत

कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर शंटिंग के लिए जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से शहर के मारवाड़ी अस्पताल के सीएमओ डॉ. सिद्ध गोपाल (75) गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनके एक पैर, पेट व सिर गंभीर चोट आई। आरपीएफ के जवानों ने उन्हें तत्काल मलदहिया स्थित सिंह नर्सिंग होम पहुंचाया। जहां गंभीर हालत होने पर उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। आईसीयू में इलाज के दौरान शाम 5.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। 

डॉ. सिद्ध गोपाल किन परिस्थितियों में प्लेटफार्म नंबर नौ की तरफ गार्ड रनिंग रूम के रास्ते पर पहुंचे थे, यह नहीं पता चल सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह प्लेटफार्म नंबर नौ की पटरी और गार्ड रनिंग रूम के बीच के रास्ते की तरफ से आ रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे बेगमपुरा एक्सप्रेस शंटिंग के लिए जा रही थी। इस दौरान इंजन की चपेट में आ गये। उनके एक पैर का पंजा कट गया, पेट व सिर में गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही मौके पर स्टेशन निदेशक आनंद मोहन पहुंचे। एंबुलेंस के लिए 108 नंबर डायल करने के साथ ही सीएमएस डॉ. उषा किरन को सूचना दी। इस दौरान अधिक खून बहता देख आरपीएफ के जवान ऑटो से लेकर उन्हें सिंह नर्सिंग होम पहुंचे। जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि उनके पास न तो कोई टिकट था और न ही कोई सामान। भीड़ में लोगों सेपूछा भी गया कि कोई इनके साथ हो तो बताएं। 

डॉ. सिद्ध गोपाल पद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल के पति थे। चूड़ामणि गोपाल बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान की इमेरटर प्रोफेसर हैं। परिवार वालों का कहना है कि डॉ. गोपाल कैंट रेलवे स्टेशन किसी से मिलने गए थे। जहां चक्कर आने के चलते वह लड़खड़ा कर गिर पड़े। हाल मंे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आवास पर मुलाकात किया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट