घर मे सेंध लगा लाखो के जेवरात चोरी

जौनपूर (अर्जुन शर्मा) केराकत बंधवा में बुधवार की रात चोरों ने सेंध काटकर लाखों के गहने सहित दस हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना के समय भुक्तभोगी हृदयनारायण चौहान परिजनों सहित घर के बाहर सोए थे। चोरों ने रात में किसी समय सेंध काटकर बाक्स व अटैची उठा ले गए। सुबह होने पर जब चोरी की जानकारी हुई तो भुक्तभोगी के पैरों तले जमीन खिसक गई। ग्रामीणों द्वारा आस-पास खोजबीन करने पर घर से कुछ दूरी पर नाले में पेटी टूटी मिली। उसमें रखा गया दस हजार रुपये व सोने की चेन, मंगलसूत्र, पायजनी, नथिया गायब थे। भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट