मानपाड़ा की हद में रिक्शा चालक ने यात्री के साथ मारपीट कर लूटा

कल्याण - रिक्शा में बैठने से मना करने पर रिक्शा चालक ने युवक को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट किया और उसके पास से पैसे व मोबाइल छीन कर फरार हो गया ।

          डोंबिवली पूर्व के कासारीयो गोल्ड रीलेटा सोसाइटी में रहने वाले गणेश नायर मध्य रात्रि 12:15 बजे के आसपास पलावा से अपने घर आने के लिए रिक्शा की बाट जोह रहे थे तभी वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा रोक गणेश से पूछा कि उसे कहां जाना है रिक्शा चालक के हाव भाव को देखते हुए गणेश को उस पर संदेह हुआ तो उसने उस शिक्षा में बैठने से मना कर दिया बस फिर क्या था रिक्शा चालक गुस्से में आकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी गणेश किसी तरह खुद को उसके चंगुल से बचा सड़क के दूसरी तरफ भाग निकला परंतु उस रिक्शा चालक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और वह फिर उसके पास पहुंचा और जबरदस्ती गणेश को अपने रिक्शा में बैठा एक सुनसान जगह पर लेकर गया जहां पर उसने गणेश को मारपीट कर उसके पास से पैसे व मोबाइल दोनों छीन लिया और वहां से फरार हो गया फिलहाल गणेश ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट