
ग्राम समाज की जमीन को लेकर आगजनी , युवक मवेशी झुलसे
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 29, 2019
- 560 views
खेतासराय (जौनपुर)। जनपद के खेतासराय थाना अंतर्गत मनेक्क्षा गांव में दो गुटों के बीच ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद में आगजनी की घटना हुई जिसमें एक युवक तथा मवेशी झुलस गए ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ,इस गांव के प्रधान द्वारा लालता प्रसाद बिंद को गांव सभा की जमीन पर मड़हा डालने के लिए कहा गया ।यह विपक्ष राम अछैबर बिंद के पक्ष के लोगों को नागवार गुजरा जिससे आपसी तू तू मैं मैं में आगजनी कर दी गई जिसे बचाने में राम सिंगार बिंद नामका एक युवक तथा एक मवेशी बुरी तरह झुलस गए। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस घटना में पीड़ित अनारा देवी द्वारा आधा दर्जन नामजद व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर 4 लोगों को जेल में डाल दिया है। घटना के बाद से लालता बिंद भी लापता हैं जिनको पुलिस ढूढने का काम भी कर रही है।दूसरे पक्ष द्वारा भी थाने पर तहरीर दी गई है जिसकी जाँच पुलिस कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल का जायजा लिया।
वैसे कानूनन ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करना गलत है किन्तु गलत कार्य का विरोध करने के लिये कानून को हाथ में लेना भी गलत है। आजकल कानून के रहनुमाओं के रहम के चलते ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा करने की लोगों में होड़ सी लगी रहती है । जिसका कारण लोगों में प्रशासन के प्रति निडर होना ही है। अगर प्रशासन पहले से ही ऐसे मामलों पर सख्त रहे तो काफी हद तक विवाद ही नहीं पैदा होंगे।
रिपोर्टर