
सिलिंडर विस्फोट से मकान में लगी आग
- Hindi Samaachar
- Jun 02, 2019
- 250 views
जौनपुर ।। सुजानगंज क्षेत्र के खुजीडीह गांव में शुक्रवार की रात भोजन बनाते समय सिलेंडर फटने से एक मकान में आग लग गई। आग बुझाने में चार लोग झुलस गए। सभी को उपचार के लिए सीएससी सुजानगंज भर्ती कराया गया है।
खुजीडीह निवासी रामनाथ गौतम, ओमप्रकाश गौतम, मेवालाल गौतम, बैजनाथ गौतम , गंगाराम गौतम के परिवार एक ही मकान में संयुक्त रूप से रहते थे। शुक्रवार की रात ओमप्रकाश के घर अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे मकान में आग लग गई। आग की लपट देख मौके पर जुट ग्रामीण फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए आग बूझाने में जुट गए। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक मकान में रखा सारा सामन जलकर राख हो गया। आग बुझाने आए सुक्खू यादव, पप्पू गौतम, शकुल गौतम, गमई पटेल भी झुलस गए। उनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर भर्ती कराया गया है।
रिपोर्टर