लालजी हत्याकांड के दूसरे दिन भी नहीं पहुंची पुलिस

जौनपुर ।। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर के पास शुक्रवार को सुबह गोली मारकर हुई सपा नेता लालजी यादव की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। अलबत्ता एसपी आशीष तिवारी का दावा है कि घटना का जल्द खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लालजी यादव की हत्या के शोक में शनिवार को कोइरीडीहा, लपरी और इटौरी बाजार पूरी तरह बंद रही। दोपहर में दो बजे नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी उड़ली गांव पहुंचे। मृतक लालजी के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव भी उड़ली गांव पहुंचे और लालजी यादव के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हत्यारोपी बख्शे नहीं जाएंगे। 
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी दोपहर दो बजे उड़ली गाव पहुचे। उन्होने लालजी यादव के पिता और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी सांत्वना दी। लालजी यादव पार्टी के कर्मठ जुझारू नेता थे। उन्होंने सपा के लिये अपना जीवन न्यौछावर किया है। उनका बलिदान बेकार नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संकट की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। पार्टी पूरी तरह से लालजी यादव के परिवार की मदद करेगी। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर लालजी यादव के पिता राजपत यादव से बात कराई। कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उड़ली गांव आ सकते है। उनके साथ विधायक शाहगंज शैलेन्द्र यादव ललई, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, जिला अध्यक्ष लालबहादुर, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, लकी यादव, पूर्व विधायिका श्रद्धा यादव, लालचन्द्र यादव लाले, डॉ जितेंद्र यादव, पूनम मौर्या, राकेश मौर्या, संघर्ष यादव, दिलीप प्रजापति, दीपक गोस्वामी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट