
असलहाधारी बदमाशो ने असलहे के बल पर25 हजार रुपए लूटा
- Hindi Samaachar
- Jun 02, 2019
- 266 views
जौनपुर ।। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के सारी गांव निवासी पिता-पुत्र से शनिवार को बदमाशों ने उस समय 25 हजार रुपये लूट कर भाग गए। दोनों लगभग एक बजे यूनियन बैक की शाखा अर्सिया से पैसा निकाल कर बाजार जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।
सारी गांव निवासी नन्हे हरिजन अपने बेटे जितेंद्र हरिजन शनिवार को यूनियन बैंक अर्सिया की शाखा से 25 हजार रुपये निकाले। दोनों पैसे निकाल कर पैदल बाजार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही दोनों बैंक से तीन सौ मीटर दूरी पर पहुंचे, तभी एक बदमाश तमंचा सटा कर बेटे से 25हजार रुपये छीन कर भाग गए। पैसा लेकर बदमाश कुछ दूरी पर बाइक के साथ खड़ा दो बदमाशों के पास पहुंचा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को पता करने मे जुट गई। पुलिस बैंक के सीसी फुटेज के सहारे लुटेरों का पता लगाने में जुटी है।
रिपोर्टर