बिजली विभाग के उदासीन रवैये के कारण ग्रामीणो ने किया बिरोघ प्रदर्शन

संवाददाता - जमुई झाझा से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट  -




बिजली विभाग के उदासीन रवैये के कारण झाझा बोस बगान मे जनसंघर्ष समिति द्वारा बिजली विभाग के विरोध मे प्रदर्शन किया  तथा ग्रामीणो का कहना था कि बिजली के खम्भे को खड़ा किया गया जबकि बिजली के तार सड़क से लगभग  6 फिट उच्चाई की दूरी मे है बिजली बिभाग के अघिकारी को हमलोग कहते - कहते थक गए ओर लिखित आवेदन भी दिया गया परन्तु  बिजली बिभाग के अघिकारी नींद मे सोया हुआ है । ये सारे विभाग के अधिकारी अपने जिम्मेदारी से दुर भागते नजर आते है । जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री विनोद यादव , लोजपा जिला मीडिया प्रभारी बिन्दु कश्यप, मनोज कुमार  के आदी  द्वारा के द्वारा कहा गया कि विभाग को कई बार इसकी सूचना विभाग के अधिकारी को दी गई परंतु कोई कार्रवाई नही कि गई ये लटकी बिजली के तार ग्रामीणो को कभी भी अपने चपेट मे ले सकता है या जाल माल का नुकसान कर सकता है । आखिर बिभाग के अघिकारी क्यो नही घ्यान देते है इन लापरवाह अघिकारी के ऊपर सख्त से सख्त  कार्यवाही होनी चाहिए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट