बिड़ला कालेज में मनाया गया विश्व योग दिवस

कल्याण : बी के बिरला महाविद्यालय में विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डायरेक्टर डॉ नरेश चंद्र तथा प्राचार्य डॉक्टर गीता उन्नीकृष्णन द्वारा किया गया। सेंटर फॉर योगा, फिलोसफी एंड प्रैक्टिस की निदेशक डॉ अर्चना सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए योग को आज की जीवनशैली के लिए अति आवश्यक बताया तथा योग से ही मन और शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है ऐसा कहा।


 इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा निर्देशित विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर के एन अग्रवाल कॉलेज कल्याण, जोशी बेडेकर कॉलेज ठाणे, सेंचुरी हाई स्कूल शहाड़ सहित बिरला महाविद्यालय के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ योगाभ्यास किया। बी के बिरला योगा टीम के विद्यार्थियों ने वागराव के निर्देशन में म्यूजिकल योग करके सबको चकित कर दिया। यह आयोजन उप प्राचार्या डॉक्टर सपना समेल, डॉक्टर धीरज शेखावत, का सायली सोनावने आदि प्राध्यापकों के सहयोग से संपन्न हुआ। नीलेश दुबे, खुशी शर्मा, सृष्टि, ग्रंथाली, रसिका, कोमल, उमेश आदि विद्यार्थियों की विशेष भूमिका रही। डॉ श्याम सुंदर पांडेय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

आधारवाडी केंद्रीय कारागार में भी हुआ योगाभ्यास 

महाविद्यालय के सेंटर फॉर योगा फिलॉसफी एंड प्रैक्टिस द्वारा आधारवाडी केंद्रीय कारागार में कैदियों के लिए भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया डॉ अर्चना सिंह बालासाहेब पठारे की टीम के विद्यार्थियों खुशबू, सुप्रिया, मानसी, अपूर्वा, जतिन व शुभम के निर्देशन में 2 दर्जन से अधिक महिला कैदियों तथा सैकड़ों पुरुष कैदियों ने इसमें भाग लिया तथा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में सहभागी होने की रुचि दिखाई। सभी ने पुलिस निरीक्षक भोसले के प्रति आभार जताया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट